💥हम सभी को महर्षि वाल्मीकि जी के बताये मार्ग पर चलना हे: डेविड ढिंगिया....!



💥महर्षि वाल्मीकि एक हमारे ही नही,बल्कि सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज के प्रेरणाश्रोत हैं💥

सहारनपुर (दि.१२ जुलाई) - महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलने एवम समाज के लोगों में उनके प्रति एक नई धार्मिक भावना जागरूक करने वाले,महर्षि वाल्मीकि सेना के मण्डल उपाध्यक्ष डेविड ढिंगिया ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक हमारे ही नही,बल्कि सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज के प्रेरणाश्रोत हे,इसलिए हम सभी को उनके बताये मार्ग पर ही चलना हैं.

उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना महामारी के चलते विकट परिस्थिति से गुजर रहा हे।ऐसी विकट परिस्थितियो को देखते हुए हम सभी को भगवान वाल्मीकि जी का ध्यान आकर्षित करते हुए हर गरीब की सहायता के लिए सामने आना चाहिए,चाहे वह गरीब किसी भी समाज एवम धर्म  का क्यों ना हो।यह बात डेविड ढिंगिया ने अपने कार्यालय पर आयोजित एक बेठक मे कही।उन्होंने कहा कि करोना महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी पहले ही अपने उच्च विचारों में यह कह चुके हे,कि इस लोक डाउन में देश की जनता का भी फर्ज बेठता हे, कि वह भी हर गरीब की सहायता के लिए सामने आये।इसलिए हम सभी को भगवान वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलते हुए तथा देश के प्रधानमंत्री जी की बात को मानते हुए, हर गरीब की सहायता के लिए आगे आना हे।इस मोके पर बेठक में महर्षि वाल्मीकि सेना के अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।हम आपको बता दें कि डेविड ढिंगिया महर्षि  वाल्मीकि सैना के अभी हाल ही में मण्डल उपाध्यक्ष बनाये गये।उनकी इस नियुक्ति पर वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा उनका फूल मालाये पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया था।

*रिपोर्ट--कमल कश्यप/सन्नी मैहरोल*

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या