💥मुख्यमंत्री के सफाई अभियान के दावों को ठेंगा दिखाता नगर निगम सहारनपुर...!



💥न तो यहां के पार्षद सक्रिय हैं और न ही यहां के सफाई नायक यहां की सुध ले रहे हैं💥

कोरोना काल मे 22 मार्च से लगातार 22 मई तक चला जिसमे करीब सभी वार्डों में सफाई अभियान चला और अब अनलॉक 2.0 में समस्याएं ज्यादा आ रहा हैं कुछ वार्डों में बने हुए कूड़ा घरों में लगातार कूड़ा जमा होने के बाद भी कोई कर्मचारी कूड़ा सुचारू रूप से उठाना तो दूर उसकी तरफ जाना भी नही चाहता न ही नगर निगम कर्मचारी एवं अधिकारी उसकी सुध लेते हैं ऐसे ही वार्ड 52 के अंतर्गत ज्वाला नगर क्षेत्र के गली नम्बर 2 के बाहर बने हुए कूड़ा घर मे पिछले कई दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है और क्षेत्र वासियों जे अनुसार कर्मचारियों को बार बार इस समस्या से अवगत करवाने में क्षेत्र वासियों को भी अब कठिनाई होने लगी है क्योंकि न तो यहां के पार्षद सक्रिय हैं और न ही यहां के सफाई नायक यहां की सुध ले रहे हैं

ज्ञात हो इस समस्या को नगर आयुक्त सहारनपुर के संज्ञान में भी क्षेत्र वासियों द्वारा कई बार डाला जा चुका है लेकिन नगर आयुक्त महोदय इस समस्या को एक कान से सुन दूसरे कान से निकाल देते हैं*

अब इस विषय मे जल्द ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर क्षेत्र वासी इस समस्या को रखेंगे ताकि क्षेत्र वासियों की सुनवाई भी हो और नगर निगम द्वारा मिल रही सुविधाओं से भी अवगत कराया जा सके।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या