🌟सहारनपुर सिद्धपीठ श्री बाला जी धाम बेहट रोडपर 'वी सर्व इण्डिया' द्वारा श्रीराम नवमी पर श्रध्दालुओं को प्रसाद वितरण....!


🌟कार्यक्रम के समापन उपरान्त एनजीओ के कुछ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये🌟


सहारनपुर (दि.०९ एप्रिल २०२५) -
राष्ट्रहित व समाजहित के लिए समर्पित रजि. एनजीओ "वी सर्व इण्डिया" द्वारा सिद्धपीठ श्री बाला जी धाम, बेहट रोड, सहारनपुर में प्रभु श्रीराम जी के भगत शिरोमणी श्री हनुमान जयंति को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन परम पूज्नीय श्री अतुल जोशी जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम श्रीराम लल्ला जी, श्री बाला जी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार की पवित्र प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित व जयघोष के साथ किया गया। एनजीओ के संस्थापक, अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बब्बर ने बताया कि "वी सर्व इण्डिया" राष्ट्रहित व समाजहित के लिए समर्पित रजिस्ट्रर्ड एनजीओ हैं, जोकि सभी धर्म, वर्ग, जातियों के सम्मान, सुरक्षा तथा समस्याओं के निदान हेतु निष्पक्ष कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। एनजीओ द्वारा श्री हनुमान जयंति को समर्पित एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसको सहर्ष धाम कमेटी व एनजीओ के सदस्यों द्वारा बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिसमें सभी महान शक्तियों की आरती उपरान्त धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद आदि वितरण किया गया।

वूमेन सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति अमनदीप कौर सिद्धू ने बताया कि जो लोग सच्चे मन से बजरंगबली जी की पूजा-अर्चना करके उनके प्रिय वस्तुओं का भोग लगाते है तो उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीमति अमनदीप कौर सिद्धू ने कहा कि दुनियाँ को रचने वाले को भगवान कहते हैं और सकंट को हरने वाले को 'हनुमान' कहते हैं। इसी श्रृंख्ला में वी सर्व इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार सिद्धपीठ श्री बाला जी धाम, बेहट रोड, सहारनपुर में कार्यक्रम सहर्ष सफल रहा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मयंक जोशी, मयंक गौड, महेश पाहवा, तुषार शर्मा, डा. आदित्य राठी, रवि वाधवा, श्रीमति संगीता गोयल, श्रीमति माया शर्मा, श्रीमति अनुराधा, श्रीमति वन्दना दुआ, श्रीमति रुबी रानी, श्रीमति पूजा वर्मा, श्रीमति गरिमा जैन, श्रीमति पूनम देवी, श्रीमति डिम्पल राठौर, श्रीमति शीला देवी आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन उपरान्त एनजीओ के कुछ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

जारीकर्ता

 (श्रीमति अमनदीप कौर सिद्धू)

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या