🌟कार्यक्रम के समापन उपरान्त एनजीओ के कुछ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये🌟
वूमेन सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति अमनदीप कौर सिद्धू ने बताया कि जो लोग सच्चे मन से बजरंगबली जी की पूजा-अर्चना करके उनके प्रिय वस्तुओं का भोग लगाते है तो उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीमति अमनदीप कौर सिद्धू ने कहा कि दुनियाँ को रचने वाले को भगवान कहते हैं और सकंट को हरने वाले को 'हनुमान' कहते हैं। इसी श्रृंख्ला में वी सर्व इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार सिद्धपीठ श्री बाला जी धाम, बेहट रोड, सहारनपुर में कार्यक्रम सहर्ष सफल रहा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मयंक जोशी, मयंक गौड, महेश पाहवा, तुषार शर्मा, डा. आदित्य राठी, रवि वाधवा, श्रीमति संगीता गोयल, श्रीमति माया शर्मा, श्रीमति अनुराधा, श्रीमति वन्दना दुआ, श्रीमति रुबी रानी, श्रीमति पूजा वर्मा, श्रीमति गरिमा जैन, श्रीमति पूनम देवी, श्रीमति डिम्पल राठौर, श्रीमति शीला देवी आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन उपरान्त एनजीओ के कुछ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
जारीकर्ता
(श्रीमति अमनदीप कौर सिद्धू)
0 टिप्पण्या