🌟राजनिती और राजनैतिकों के संदर्भ में युवाओं के बढते आकर्षण का कारण क्या हैं ?


🌟स्वाभिमान से जिंवण जीणे का मार्ग राजनिती नहीं बल्की शिक्षा/संघटन और संघर्ष के मार्गपर चलने की रणनिती हैं🌟

✍🏻'वास्तव सच्चाई':- चौधरी दिनेश (रणजीत)

राजनिती और राजनैतिकों के संदर्भ में युवाओं के बढते आकर्षण का कारण देखीए बस यहीं हैं कम समय में आकर्षक अलिशान गाडीयां...बडी बडी अलिशान कोठीयां...देखते ही देखते बढता खेत जमीन संपत्तीयों का ढेर ? मगर उन युवाओंने कभी सोचा हैं यह सब हासील करणे के लिए उन्हें कितने पापड बेलने पडते हैं ? कितनों के घर उजाडणे पडते हैं ? कितने मजबूर बेबस लोगों के जलते घरों पर रोटीयां सेखणी पडती हैं ? ना जाणे कितने गरीब मजबूर मजदूरों किसानों के मुंह का निवाला छिनना पडता हैं ? ना जाणे कितने घरों में पढे जानेवाले रामायन के पाठ की जगह महाभारत का पाठ सुनाकर भाई भाईयों में युध्द की चिंगारी गिरानी पडती हैं ? ना जाने आप जैसे कितने युवाओं का भविष्य धरम और जातीयों के नामपर बर्बाद करके उनके हातो में कॉफी कलम यानी के शास्त्र की जगह शस्त्र एवंम पत्थर देकर उनपर बतौर दंगाई की मुहर लगानी पडती हैं ? 

मेरे देश के युवा मित्रों सोचीए हमारा देश और तुम्हारा भविष्य किस दिशा में बढ रहा हैं ? हम जीन भ्रष्ट बेईमानों को आपणा नायक याने की हिरो मानकर आपणी जिंदगी जिना चाहते हैं वह असल में हिरो नही बल्की हमारी जिंदगी को तबाह करणेवाले खलनायक हैं ? हिरो तो वह थे जो आझादी की जंग में गोरे अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करके आपणा सबकूछ देश की आझादी का कुर्बान कर के हमे आझादी दिलाकर गए....हमारें जिंदगी एवंम देश के असली हिरो हैं शहिद भगतसिंघ सुखदेव राजगुरु...हमारे असली हिरो हैं चंद्रशेखर आझाद मंगल पांडे अशफाकउल्ला खान...हमारे असली हिरो हैं सरदार उधमसिंघ सरदार कर्तारसिंघ सराभा मदनलाल धिंग्रा....हमारे असली हिरो हैं चाफेकर बंधू सुभाषचंद्र बोस यही हमारे असली आदर्श और नायक होणे चाहीए....युवा मित्रों याद रखना बढती बेरोजगारी को खत्म करके स्वाभिमान से जिंवण जीणे का मार्ग राजनिती नहीं बल्की संघर्षरथ के पथपथपर चलकर उच्च शिक्षा प्राप्त करणा एवंम आपणे लक्ष की और बढकर देशहीत/समाजहीत एवंम आम जनता के हितों में आपणा जिवन व्यतीत करणा आपणे संस्कार सभ्यता को जिवीत रखकर आपणे जनम देणेवाले माता-पिता का नाम रोषन करणा यही युवाओं के जिवण की सहीं रणणिती होणी चाहीए राजनिती को आपणा लक्ष बनाकर भ्रष्ट बेईमान घटीयाँ राजनैतिकों के कुटनिती का भक्ष बनकर बली चढना यह युवा वर्ग के भविष्य को अंधकार की खाई में धकेल रहां हैं....  

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या