💥पुर्णा जंक्शन रेल स्थानक पर यात्रीयों के साथही रेल संपत्ती असुरक्षित : रेल महाप्रबंधक को दिया गया आवेदनपत्र....!


💥रेल संपत्ती एवंम रेल यात्रीयो की सुरक्षा के लिए तत्काल निर्णय लेणे की राष्ट्रवादी काँग्रेस और 'महाबोधी न्युज' द्वारा की गई मांग💥


मराडवाडा क्षेत्र की रेल यात्री समस्यायें एवंम रेल स्थानकोपर की सुविधाओं का जायजा लेणे आए रेल महाप्रबंधक श्री अरूनकुमार जैन इनको मराठवाडा क्षेत्र में सबसे महत्वपुर्ण रेल जंक्शन पुर्णा रेल स्थानक एवंम रेल यात्रीओं की समस्याओं के बारे में लिखीत स्वरूप आवेदपत्र देकर अवगत कराया गया.


राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रताप कदम और महाबोधी न्युज चॅनल के संपर्क प्रमुख प्रदिप नन्नवरे द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे विभाग के रेल महाप्रबंधक श्री अरूनकुमार जैन इनको दिए गए आवेदनपत्र में कहा गया हैं के संपूर्ण मराठवाडा क्षेत्र में अत्यंत महत्वपुर्ण माने जानेवाले पुर्णा जंक्शन स्टेशनपर रेल संपत्ती एवंम यात्रीयों की असुरक्षितता के संदर्भ में बार बार प्रश्नचिन्ह उपस्थित हो रहा हैं पुर्णा रेल स्थानकपर लोहमार्ग पुलीस चौकी तो हैं मगर पुलीस कर्मचारी संख्या केवल दो/तीन ही होणे के कारण यहा पर यात्री सुरक्षा एवंम रेल संपत्ती सुरक्षा धोके मे आ चुकी हैं इस लिए रेल महाप्रबंधक अरूणकुमार जैन साहब आप यात्रीयों के साथही रेल संपत्ती सुरक्षा को प्राथमिकता देकर उपरोक्त मांगो पर विशेष ध्यान केंद्रित करें आवेदनपत्र मे कि मांगे इस प्रकार हैं....

१) लोहमार्ग पुलीस चौकी में पुलीस कर्मीयों की संख्या बढाकर एक सहाय्यक पुलीस अधिकारी एवंम दस से बारा पुलीस कर्मचारी नियुक्त करे..

२) रेल सुरक्षा बल कर्मचारीयों की संख्या बढाकर रेल संपत्ती को सुरक्षीत करणे को प्राथमिकता दे...

३) बढते गुनाह और गुनहगारों की बढती संख्या देखकर लोकोशेड एवंम रेल स्थानक क्रमांक चार के आसपास का तडीपार क्षेत्र प्रतिबंधीत क्षेत्र घोषीत करके इस क्षेत्र के आसपास सुरक्षा दिवार खडी करणे के आदेश तत्काल जारी करें...

४) पुर्णा रेल स्थानक क्रमांक एक पर रेल तिकट खिडकी तत्काल खोलने हेतू संबंधित अधिकारीयों को आदेश जारी करें...

५) पुर्णा रेल स्थानको पर पाणी की व्यवस्था ना होणे के कारण आम यात्रीयों को अतिरिक्त दामों पर पीणे के पाणी की बोतल खरीद कर पिणा पडता हैं इस कारण रेल स्थानको पर पाणी की व्यवस्था करणे के आदेश जारी करें..

६) पुर्णा रेल परिसर में रास्तो के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं यह रास्तो का निर्माण कार्य बोगस किया गया हैं जीस में रेलवे कम्युनिटी हॉल से लेकर विजय नगर डिपी तक हाल ही मे बनाए गए हॉटमिक्स रास्ते के काम की तत्काल छानबीन करे और संबंधित कॉन्ट्रेक्टर पर गुनाह दर्ज करे...

 रेल महाप्रबंधक श्री.जैन इनको दिए गए आवेदनपत्र पर महाबोधी न्युज चॅनल के संपर्क प्रमुख प्रदिप नन्नवरे और राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रताप कदम इन के हस्ताक्षर हैं......  

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या