💥कंट्रोवर्सी के बीच फिर मंगरुलपीर नप अध्यक्षा ने संभाला कार्यभार...!



💥सुप्रीम कोर्ट का स्थगन आदेश परलीकर ने लिया वापस 💥

फुलचंद भगत
मंगरुलपीर-दि.1अगस्त
मंगरुलपीर न.प.अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार, सुप्रीम कोर्ट का  स्थगन आदेश परलीकर ने लिया वापस
 शुक्रवार को नगरपरिषद की अध्यक्षा डॉ.गज़ाला खान ने नगर परिषद कार्यालय में विधिवत कार्यभार संभाला है लेकिन कार्यभार संभालने के पहले दिन ही नप कार्यालय में कंट्रोवर्सी की स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि इस दौरान नप के कुछ पार्षद हाजिर
 नहीं होसके 
डॉ.गज़ाला खान ने जैसे ही कार्यभार संभाला तो उसके तुरंत बाद न.प.राष्ट्रवादी के गुट नेता चंदू भाऊ परलीकरऔर वरिष्ठ नेता अनस अहमद ने उन्हें को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं
नपअध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद डॉ गज़ाला खान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर को साफ सुथरा रखना और सभी वार्डों को चौतरफा विकास कराना रहेगी इसके अलावा नगर परिषद के रुके हुए सभी कार्यों को पूरा कराया जाएगा और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी घपले या अनियमितताएं हुई हैं उनकी भी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी उनकी पूरी कोशिश होगी कि जिस विश्वास से जनता ने उन को दोबारा मौका दिया है, वे उम्मीदें पूरी हों
 पूर्व न.प.अध्यक्ष अशोक भाऊ परलीकर ने कहा कि प्रलोभन में आकर विकास को हर बार अवरुद्ध किया गया है चाहे नाले की सफाई हो या कचरों का उठाव वार्डो को जगमग करने की भी योजना हर बार फाइलों में ही बंद होते रही है कुर्सी की लड़ाई ने हर बार विकास को अवरुद्ध किया है इस बार ऐसा ना हो इसका भरोसा अध्यक्षा को  न. प .में पार्षद को दिलाना होगा
इस अवसर पर चंदू भाऊ परलीकर पूर्व जलपूर्ति सभापती अनस अहमद ,पार्षद लाइक अह्मद,विनोद पाटिल,जमील कुरैशी,अबरार कुरैशी, राष्ट्रवादी के सभी न.प्.सदस्य सामाजिक कार्यकर्ते अदि उपस्ति थे

फोटो कैप्शन :(1)नगरपरिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण करतीं अध्यक्षा डॉ.गज़ाला यास्मीन
फोटो(2):_नपअध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद अभिनंदन करते हुए मान्यवर
छाया:फुलचंद भगत

फुलचंद भगत
मंगरुळपीर/वाशिम

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या